Madhya Pradesh Assembly Special Session: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को शपथ ग्रहण के साथ ही सत्ता की बागडोर संभाल ली है. बुधवार को हुए कैबिनेट की बैठक में राज्य में प्रशासनिक स्तर पर कई बड़े फैसले लिए गए साथ ही इन्हें तुरंत लागू किए जाने के आदेश भी जारी कर दिये गए. मध्य प्रदेश में 16वीं विधानसभा का विशेष सत्र 18 दिसंबर से शुरू होगा जो 21 दिसंबर तक चलेगा. सीएम डॉ मोहन यादव की सरकार का यह पहला सत्र होगा.

विधायकों की शपथ के साथ अध्यक्ष का निर्वाचन 

18 से 21 दिसंबर के बीच चार दिवसीय विधानसभा सत्र में प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ ग्रहण कराएंगे और विधानसभा के पूर्णकालिक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन होगा। भार्गव ने आज प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ ग्रहण करने और अपना पदभार संभालने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बारे में जानकारी दी।

गोपाल भार्गव ने बताया- आगामी 18 दिसंबर से 21 दिसंबर 2023 तक चार दिवसीय विधानसभा सत्र आहूत किया गया है जिसमे सभी नव निर्वाचित विधायकों को विधिवत विधानसभा सदस्य की शपथ दिलाई जाएगी और विधानसभा के नियमित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न होगा तथा शासकीय कार्य सम्पन्न होंगे। इसके पहले भार्गव ने प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ ग्रहण करने के बाद विधानसभा पहुंच कर प्रोटेम स्पीकर का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह उपस्थित रहे।