भारतीय डाक विभाग संभाग द्वारा लगाया गया आधार शिविर

भारतीय डाक विभाग गुना डाक संभाग के द्वारा उन नागरिकों तक आधार से संबंधित सुविधाओं को पहुंचाने के लिए जो डाकघर में आने में सक्षम नहीं है, आधार कैंपों का आयोजन किया जा रहा है, इसी तारतम्य में संभाग का पहला कैंप जिला जेल गुना में दिनांक 15 दिसंबर को लगाया गया है, जिसका शुभारंभ डाक अधीक्षक विनय श्रीवास्तव एवं उपअधीक्षक जेल जे एस बाथम की उपस्थिति में किया गया।

इस कैंप के माध्यम से जेल विभाग के सभी कर्मचारी एवं बंदियों के लिए आधार की सुविधा प्रदान की जा रही है, जिसमें आधार अपडेशन एवं आधार नवीनीकरण का काम निशुल्क जिला जेल गुना में किया जाएगा आधार कैंप में डाक विभाग की तरफ से रवीन्द्र भार्गव सहायक अधीक्षक, सचिन तिवारी सिस्टम मेनेजर, कृष्कांत भार्गव, कु रुखसार बानो, नीलेश धाकड़ को दायित्व प्रदान किया गया है, उक्त आधार शिविर दिनांक 15 से 16 दिसंबर को जिला जेल में किया जा रहा हैं।