मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आदेश का असर
जिला नर्मदापुरम तहसील सीवनी मालवा और बानापुरा में नगर पालिका अमले ने मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आदेश का असर शुक्रवार शाम सिवनी मालवा में भी देखने के मिला, सीएम ने अवैध रूप से संचालित चिकन-मटन दुकानों पर ताला लगाने का आदेश जारी कर दिया है, लेकिन सिवनी मालवा नगर पालिका की टीम अवैध रूप से मांस-मटन की दुकान वालों के चालान काटती नजर आई।
नगर पालिका राजस्व निरीक्षक से पूछने पर उन्होंने बताया की आज चलानी कार्रवाई की गई है, आगे भी लगातार कार्रवाई की जाएगी यदि लोग नहीं मानते हैं तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, शुक्रवार को सिवनी मालवा नगर पालिका की टीम नगर में संचालित अवैध रूप से संचालित हो रही मांस-मटन की दुकानों पर पहुंची टीम के आने के पहले ही अपनी दुकानों से मांस मटन हटा लिया था जिसके पर पहुंची टीम के आने के पहले ही अपनी दुकानों से मांस मटन हटा लिया था जिसके बाद दुकान पर पहुंच नगर पालिका ने दुकानदारों के चालान काटे और उन्हें समझाईश दी दुकानों के बोर्ड जब्त कर वापस लौट आए पूरी कार्रवाई नगर पालिका राजस्व निरीक्षक के नेतृत्व में की गई। पूरी कार्रवाई के दौरान ना तो पुलिस बल ना ही नगर पालिका सीएमओ शीतल भलावी दिखाई दी, चिकन मटन की दुकानों पर चालानी कार्रवाई के दौरान नगर पालिका अमले ने दुकानों पर किए गए पक्के अतिक्रमण को भी तोड़ा, नगर पालिका अमले के आने की सूचना मिलने से सभी दुकानदारों ने दुकान से मुर्गा-मुर्गी हटा दूसरी दुकानों में छुपा दिए नगर पालिका अमले ने आसपास की दुकान खुलवाई तो एक दुकान में कई मुर्गे मिले जिसके बाद नगर पालिका राजस्व निरीक्षक ने इस दुकान पर भी चालानी कार्रवाई ही की।