भिंड: दरअसल मामला भिंड जिले के उमरी थाना क्षेत्र का है जहां पाण्डरी रोड पर पांच जुआरी जुआ खेल रहे थे ,पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, अति. पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे के निर्देशन में एवं डीएसपी हेड अरविन्द शाह के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत की गई कार्यवाही में सफलता मिली, मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कस्बा ऊमरी में पाण्डरी रोड पर शराब ठेके के पहले सीसी रोड गली में कुछ लोग रुपये पैसो से हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है।

उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर देखा तो कुछ लोग जुआ ‘खेलते दिखे हमराह फोर्स की मदद से जुआ के फड़ पर रेड की गई तो मौके पर मिले 05 आरोपियों को पकडा जुए के फड से 26250 रुपये नगदी व एक ताश की गड्डी जप्त की गई, आरोपियों का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट के तहत दण्डनीय होने से आरोपीगणो के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया, उमरी थाना प्रभारी मनोज राजपूत, उ.नि. विजय शिवहरे, प्र.आर. उमरदराज खान, मयंक दुबे, आरक्षक कुलदीप जाट, संतोष जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

वाइट, उमरी थाना प्रभारी मनोज राजपूत

Join DV News Live on Telegram