राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की काफिले में शामिल गाड़ियों की दौसा जिले में आपस में टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बीजेपी के चार कार्यकर्ता घायल हो गए. हादसा नेशनल हाईवे-21 पर दौसा जिले में मानपुर के पास हुआ. आनन-फानन में घायल बीजेपी कार्यकर्ताओं को मानपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चारों को दौसा रेफर कर दिया गया. हालांकि घायल हुए सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं की हालत खतरे से बाहर है. वहीं हादसे के कारण मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में शामिल गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं.

बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा मंगलवार को पहली बार अपने गृह जनपद भरतपुर जा रहे थे. रास्ते में जगह-जगह उनका स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसी बीच जब वह दौसा जिले में पहुंचे, तभी उनके काफिले की गाड़ियां अचानक से आपस में टकरा गईं. एकाएक हुए हादसे से कोई कुछ समझ नहीं पाया. भजनलाल शर्मा खुद अपनी गाड़ी से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को देखने गए. आनन-फानन में उन्होंने घायलों को अन्य गाड़ियों से पास के अस्पताल भिजवाया और समुचित इलाज के निर्देश दिए.

गिर्राज महाराज का दर्शन करेंगे भजनलाल शर्मा

हादसे में चार बीजेपी कार्यकर्ता घायल हुए हैं. घायल बीजेपी कार्यकर्ताओं की हालत स्थिर है. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. सभी खतरे से बाहर हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर से गोवर्धन जाएंगे. गोवर्धन से गिर्राज महाराज का भी दर्शन करेंगे.

राजस्थान के दौसा में ही भजनलाल शर्मा का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. सीएम भजनलाल शर्मा सड़क मार्ग से जाते हुए रास्ते में एक चाय वाले की दुकान पर रुके. उन्होंने इस दौरान दुकान पर चाय बनाई और साथ में चल रहे लोगों को अपने हाथों की बनी चाय पिलाई. खुद सीएम भजनलाल शर्मा ने कुल्हड़ में ही चाय पी. वहीं सीएम भाजनलाल शर्मा जब भरतपुर बॉर्डर पर पहुंचे तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. विधायक जगत सिंह, बहादुर सिंह कोली, शैलेंद्र सिंह, नोक्षम चौधरी और जवाहर सिंह बेढम इस दौरान मौजूद रहे.