नसबंदी शिविर मैं उपचार के दौरान महिला की हालत हुई गंभीर, जीवन दायिनी बनी 108 एमरजैंसी एम्बुलेंस
मालनपुर स्वास्थ्य केंद्र से शीघ्र 108 के द्वारा भेजा गया कमला राजा चिकित्सालय ग्वालियर
भिण्ड: मालनपुर, नसबंदी शिविर मैं ऑपरेशन के दौरान बंजारे के पुरा की रहने वाली महिला सुक्कू बाई की हालत बिगड़ते देख सर्जन डॉ प्रतीक मिश्रा ने 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के द्वारा शीघ्र कमला राजा चिकित्सालय ग्वालियर भिजवाया, जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार दोपहर 3:00 बजे की है ग्राम बंजारे का पुरा निवासी महिला सुक्कू बाई पत्नी प्रेम सिंह उम्र 33 साल जाति बंजारा, जिसके पास पहले से दो बच्चा, और एक बच्ची है और उसका पति प्रेम सिंह गांव में बेलदारी करके जीवन यापन करता है इस कारण सुक्कू बाई ने मंगलवार को आशा सीमा को बताया कि उसे भी नसबंदी ऑपरेशन करवाना है इसलिए मंगलवार सुक्कू बाई अपने पति प्रेम सिंह और आशा सीमा के साथ स्वास्थ्य केंद्र मालनपुर आई, जिसमें टोटल ऑपरेशन 29 थे परंतु ऑपरेशन के दौरान सुक्कू बाई की हालत खराब होने लगी हालत बिगड़ती देख सजन डाक्टर प्रतीक मिश्रा द्वारा पीड़िता को शीघ्र कमला राजा महिला एवं बाल चिकित्सालय ग्वालियर के लिए 108 इमरजेंसी एंबुलेंस पर सूचना देकर रेफर की सूचना दी.
Bhind: नसबंदी शिविर मैं उपचार के दौरान महिला की हालत हुई गंभीर, शीघ्र 108 द्वारा ग्वालियर भेजा गया!
#Madhyapradesh #todaynews #Latestnews #bhind #gwalior
जानकारी मिलते ही 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के पायलेट मुरारी लाल गोस्वामी और उनके साथी ईएमटी विपिन शीघ्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालनपुर पहुंचे महिला की गंभीर हालत को देखते हुए सर्जन डॉक्टर प्रतीक मिश्रा ने तुरंत स्वास्थ्य कर्मचारी नर्सिंग ऑफिसर राहुल सोनी को तुरंत पीड़ित महिला सुक्कू बाई के साथ 108 इमरजेंसी एंबुलेंस में साथ जाने के लिए कहा, राहुल सोनी ने भी तात्पर्यता दिखाते हुए शीघ्र 108 के कर्मचारियों के साथ मिलकर पूर्ण सहयोग देते हुए पीड़ित महिला सुक्कू बाई को शीघ्र कमला राजा चिकित्सालय ग्वालियर में जाकर भर्ती करवाया जिससे सही समय पर सक्कू बाई को सही उपचार मिल सके और उसकी जान बचाई जा सके शीघ्र पहुंचने पर सक्कू बाई के परिजनों ने 108 के कर्मचारियों और राहुल सोनी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और 108 इमरजेंसी एंबुलेंस को वास्तविकता में जीवन दायिनी एंबुलेंस बताया.