इंडिया गठबंधन की दिल्ली बैठक के बाद अब सीधे सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय होने वाला है लेकिन उससे पहले शिवसेना उद्धव गुट के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर चर्चा तकरीबन पूरी हो गई, अब जल्द आंकड़ा भी सामने आ जायेगा. लेकिन इसी के साथ उन्होंने महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर इशारों इशारों में निशाना भी साधा है.

संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस का कोई भी नेता बयान दे देता है, ऐसे में कांग्रेस की मर्जी है वो चाहे तो महाराष्ट्र में 48 सीटों पर भी लड़ सकते हैं. इसी के साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि शिवसेना हमेशा से महाराष्ट्र में 23 सीटों पर ही चुनाव लड़ते आई है इसलिए हमारी पार्टी ने फिर से 23 सीटों की मांग रखी है.

खरगे और सोनिया-राहुल से हो चुकी है बात

शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि इंडिया अलायंस की बैठक से पहले हमारी पार्टी के नेता उद्धव ठाकरे,आदित्य ठाकरे और मैंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की, सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी बात हुई है. संजय राउत ने कहा कि उनके सामने महाराष्ट्र की सीट शेयरिंग को लेकर बहुत ही विस्तार से चर्चा हुई.

दिल्ली में ही तय होगा सीट शेयरिंग का फॉर्मूला

संजय राउत ने कहा कि इन मुलाकातों में ये तय हुआ कि महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर जो कुछ भी होगा वो सब दिल्ली में तय होगा फिर भी महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता बयान देते रहते हैं. संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस का ऐसा कोई भी नेता नहीं, जो निर्णय ले सके. क्योंकि उन्हें बार-बार दिल्ली में पूछना पड़ता है. इससे बेहतर है कि हम दिल्ली में आकर बैठ कर चर्चा करें.

महाराष्ट्र में साल 2019 में बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था. बीजेपी 25 जबकि शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 23 जबकि शिवसेना को 18 सीटों पर जीत मिली थी.