शिक्षिका का अमानवीय कृत्‍य-बच्‍ची के बाल उखाड़ने की शिकायत जनसुनवाई में प्रशासन ने तुरंत कमेटी बनाकर दिए जांच के निर्देश

छात्रा चेतना के बाल शिक्षिका पूर्णिमा साहू द्वारा खींचकर उखाड़ दिए

बैतूल: शासकीय प्राथमिक शाला की चौथी कक्षा की छात्रा के शिक्षिका द्वारा बाल उखाड़ने का अमानवीय कृत्‍य सामने आया है शिकायत सामने आने पर प्रशासन द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए कमेटी बनाकर जांच के निर्देश दे दिए गए है। घटना 15 दिसंबर की बताई गई है, इंग्लिश नहीं आने पर खेड़ली बाजार के शासकीय बालक प्राथमिक शाला की चौथी की छात्रा चेतना के बाल शिक्षिका पूर्णिमा साहू द्वारा खींचकर उखाड़ दिए, बच्‍ची के पिता उमेश बामने द्वारा जनसुनवाई में शिकायत किए जाने के बाद घटना सामने आई, राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर कार्यालय के ओपन सभागार में मंगलवार को जनसुनवाई में ग्राम पंचायत रंभा में मनरेगा फर्जी मजदूरी के भुगतान किए जाने की शिकायत दर्ज कराई।

ग्राम पंचायत रंभा के ग्रामीणजनों ने अपनी लिखित शिकायत मे बताया कि पंचायत रोजगार सचिव द्वारा ग्राम पंचायत में ग्रेवल रोड एवं अन्य निर्माण कार्यों में काम कर रहे मजदूरों की मजदूरी ना भरते हुए ऐसे मजदूरों के नाम भुगतान किया जा रहा हैं, जो मजदूरी ही नहीं कर रहें, संयुक्त कलेक्ट अनिल सोनी एवं ए.डी.एम राजीव कहार जन सुनवाई में शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे, प्राप्‍त आवेदन पर संबंधित एस.डी.एम एवं तहसीलदारों को तुरंत आवश्यक कार्रवाई के निर्देश प्रदान किए गए, जनसुनवाई में 72 आवेदन प्राप्‍त हुए कालापाठा, विकास नगर की श्रीमती छाया मंदरे ने ससुराल पक्ष द्वारा धमकी दिए जाने पर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई हैं, उन्होंने अपनी गर्भावस्था का हवाला देते हुए कहा कि मैं अपने ससुराल पक्ष से बहुत ज्यादा पीड़ित हूँ, आए दिन नए नए नंबरों से कॉल करके मुझे परेशान किया जा रहा हैं.

Betul MP News: शिक्षिका का अमानवीय कृत्‍य! उखाड़े बच्ची के बाल, प्रशासन ने तुरंत दिए जांच के निर्देश
#Betul #MPNews #dvnews

उन्होंने अपनी कार एवं थीसिस ससुराल पक्ष मे उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया हैं, श्री सोनी द्वारा डीपीओ एवं सीएमएचओ को प्रकरण में निराकरण कर रिपोर्ट से अपडेट करने के निर्देश दिए हैं, जन सुनवाई में आमला तहसील के श्रीमती किरण कापसे पति सुभाष कापसे का ग्राम लालावाड़ी में पट्टा प्रदान करना हो या फिर बरखेड़ा तहसील मुलताई की श्रीमती सेवंती सिरसाम के पति की मृत्यु के बाद प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत बीमा राशि के भुगतान नहीं निकलवाने का प्रकरण हो या फिर बैतूल निवासी कमलेश मस्की अपने पिता की मृत्यु के बाद कृषि विभाग में अनुकंपा नियुक्ति जैसे विभिन्‍न आवेदनों पर कार्रवाई के निर्देश प्रदान किए गए।