सीवनी मालवा एवं इटारसी शहर में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही

अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही कुल 45 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब कुल 2250 किलोग्राम महुआ लहान जप्त

जिला नर्मदापुरम तहसील सीवनी मालवा दिनांक 26/12/23 आबकारी टीम द्वारा सिवनीमालवा के बेंद्रीपुरा नाला क्षेत्र में सूचना के आधार पर आबकारी उडनदस्ता टीम द्वारा दबिश की कार्यवाही की गई जिसमे 1500 किलो ग्राम महुआ लहान जप्त किया मध्यप्रदेश प्रदेश आबकारी अधिनियम की 1915 की धारा 34(1) के तहत 2 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया जप्त सामग्री की अनुमति कीमत 150000 रुपए/- एवं इटारसी शहर के नाला मोहल्ला एवम गरिबी लायन क्षेत्र में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही में 45 लीटर हथभट्टी मदिरा एवम 750 किलो ग्राम लाहन जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 05 प्रकरण कायम किए गए जप्त सामग्री की अनुमति कीमत 84000/-कार्यवाही मे आबकारी उपनिरीक्षक हेमन्त चौकसे के के पडरिया मुख्य आरक्षक रघुवीर निमोदा आबकारी आरक्षक मदन रघुवंशी, तारा पवार नगर सैनिक रामावतार यादव आबकारी आबकारी उपनिरीक्षक आरक्षक गोपाल रघुवंशी,मनोज रघुवंशी आबकारी आरक्षक शामिल रहे, नर्मदापुरम आबकारी उडनदस्ता टीम की शराब माफिया के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी.

Seoni Malwa: अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, कुल 45 liter कच्ची शराब जप्त | MP
#Madhyapradesh #Latestnews #todaynews #Seonimalwa