युवकों ने पुलिसकर्मी बनकर एक बुजुर्ग के सोने की अंगूठी लेकर हुए फरार

सिवनी मालवा नगर में ठगी के दो मामले बुधवार को सामने आए है, जिसमें 2 युवकों ने पुलिसकर्मी बनकर एक बुजुर्ग के सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गए, वहीं दूसरे बुजुर्ग जो की अस्पताल गए हुए थे उनको आरोपी ने अस्पताल में उनसे कहा कि साहब आपको बाहर बुला रहे है, जिस कारण बुजुर्ग बाहर आए, जिसके बाद आरोपी ने कहा कि आपकी चैन व अंगूठी दिखाए, एक चोरी की घटना हुई है, आरोपी चैन व अंगूठी लेकर जाने ही वाले थे तभी बुजुर्ग ने शोर मचा दिया, जिससे डर के आरोपी गहने छोड़ भाग खड़े हुए, मामला सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

एक जगह की घटना निजी अस्पताल के सीसीटीवी में कैद हुई है, जानकारी के मुताबिक मारुती मंदिर के पास रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक एसएल तिवारी मंदिर से लौट रहे थे तभी कल्लू चौक के पास दो युवक आए और बुजुर्ग से बोले कि आगे साहब गाड़ी में बैठे है आप सोने के जेवर तो नहीं पहनते हो और उनकी तलाशी ली,जब जेब में कुछ नहीं मिला तो उनके हाथ में पहनी हुई अंगूठी निकाल ली और उनके जेब में कागज में बांधकर कुछ रख दिया, जिससे बुजुर्ग को लगा कि अंगूठी जेब में रखी होगी, जब घर जाकर देखा तो जेब मे पत्थर रखे हुए थे, दोनों युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और कहा कि आगे लूट की घटना हुई है, एक चोर सोने की चैन व अंगूठी लेकर भागा है, आप अपनी अंगूठी भी दिखाए, बुजुर्ग ने पुलिसकर्मियों को अपनी अंगूठी दिखाई जिसकी जांच करने के बाद दोनों युवकों ने एक कागज में अंगूठी लपेट कर बुजुर्ग को दे दी, जब तक बुजुर्ग को पता चला तब तक आरोपी अंगूठी लेकर फरार हो चुके थे, इस पूरे मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की है, जिसके बाद पुलिस युवकों की तलाश कर रही है।

Seoni Malwa: युवकों ने Policemen बनकर एक बुजुर्ग की सोने की अंगूठी लेकर हो गए फरार | MP News
#Madhyapradesh #Latestnews #todaynews #Seonimalwa #security