भिंड जिले से महज 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत बारकला मे हो रही वडी संख्या में गायो की मौत जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुचे तो देखा की ग्राम बारकला मे रोड किनारे सेकडो गायो के झुंड वेठे है जिनमे वडी संख्या में लंपी वायरस से संक्रमित गाये वेठी थी रोड किनारे दर्जनों म्रत गायो के शव डाले थे जिन्हे सार्वजनिक रुप से कुत्ते नोच रहै थे गांव मे फैल रही दुर्गंध से ग्राम वासी परेशान नजर आये ,लंपी संक्रमण से गायो के मरने का यह सिलसिला ग्राम बाराकला मे काफी लम्बे समय से चल रहा है गायो के शवो को संरपच द्वारा जमीन मे नही दफनाया जाता शवो को कुत्ते नोचते रहते हैं दुर्गन्ध फैलने से गांव मे बीमारी फैल सकती है लापरवाही वरत ने वाले संरपंच पर दंडात्मक कार्रवाई होना चाहिए।