मध्य प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठण्ड
नए साल के शुरुवात के साथ ही अब ठण्ड ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है साथ ही बारिश होने के वजह से कई जगहों पर कड़ाके की ठण्ड है, नए साल के पांचवें दिन शुक्रवार को भी मध्यप्रदेश में मावठा बरसा, भोपाल में सुबह चार बजे से करीब पौन घंटे तक तेज बारिश हुई हल्का कोहरा भी रहा कई जिलों में ‘मानसून’ जैसी बारिश होने का अनुमान है वहीं, ग्वालियर समेत आधे प्रदेश में मध्यम से घना कोहरा रहेगा इससे पहले, गुरुवार को प्रदेशभर का मौसम बदला रहा। भोपाल में शाम को तेज बारिश हुई दिन का टेम्प्रेचर रिकॉर्ड 7.2 डिग्री लुढ़कर 16.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया मौसम वैज्ञानिकों ने अगले तीन दिन तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से ऐसा मौसम है।
सबसे ज्यादा ठण्ड पड़ी यहाँ
प्रदेश में ग्वालियर सबसे ठंडा है, गुरुवार को यहां अधिकतम टेम्प्रेचर 14.5 डिग्री रहा, बड़े शहरों की बात करें, तो भोपाल में 16.7 डिग्री, इंदौर में 19.6 डिग्री, जबलपुर में 23.6 डिग्री और उज्जैन में तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया। गुरुवार को खजुराहो में अधिकतम तापमान 16.6 डिग्री, सागर में 16.6 डिग्री, दमोह में 17.6 डिग्री, सतना में 17.8 डिग्री, रायसेन में 17.8 डिग्री, गुना में 18.4 डिग्री, रीवा में 19.2 डिग्री और पचमढ़ी में 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इस तरह कुल 13 जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री से कम रहा, सबसे अधिक तापमान खरगोन में 26.8 डिग्री दर्ज किया गया।
जिलों में बारिश का अनुमान
भोपाल, शहडोल, सागर संभाग के साथ डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा, उज्जैन, देवास, रतलाम, मंदसौर, नीमच, इंदौर, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, अशोकनगर आदि जिले ऐसे हैं जहाँ बारिश हो सकती है।