फिल्म इंडस्ट्री से आई बुरी खबर

संगीत जगत की ओर से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. मशहूर सिंगर राशिद खान का निधन हो गया है. वे काफी लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे. वे कोलकाता के एक अस्पताल में एडमिट थे और ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे. वे हिंदुस्तानी क्लासिकल म्यूजिक का बड़ा नाम थे और बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी उन्होंने अपना योगदान दिया.

रिपोर्ट्स की मानें तो वे काफी समय से बीमार थे और पिछले महीने ही उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था. वे धीरे-धीरे रिकवर कर रहे थे और पॉजिटिव रिस्पॉन्ड कर रहे थे. राशिद खान का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था और उन्होंने संगीत की शुरुआती शिक्षा अपने नाना उस्ताद नासिर हुसैन खान से ली थी. वे उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के भतीजे थे. मुस्तफा खान ने ही उनके टैलेंट को सबसे पहले परखा था और उनकी संगीत की शुरुआती तालीम बदायूं के बाद मुंबई में हुई थी.