मध्य प्रदेश में पड़ी कड़ाके की ठंड

मध्यप्रदेश में मौसम ने फिर करवट बदली है, सुबह कोहरा छा रहा है तो रातें ठंडी हैं वहीं, दिन में टेम्प्रेचर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, शुक्रवार को प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहा ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 1 से 5 डिग्री तक बढ़ गया शनिवार को ग्वालियर-भोपाल समेत आधे प्रदेश में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा शुक्रवार को रीवा सबसे ठंडा रहा, यहां दिन का तापमान 22.6 डिग्री दर्ज किया गया इसके बाद ग्वालियर दूसरा सबसे ठंडा रहा यहां टेम्प्रेचर 3.9 डिग्री बढ़कर 27.8 डिग्री पहुंच गया।

इंदौर में 27.8 डिग्री, जबलपुर में 25.4 डिग्री और उज्जैन में 28 डिग्री पारा रहा शुक्रवार को रीवा सबसे ठंडा और खंडवा सबसे गर्म रहा रीवा में पारा 22.6 डिग्री और खंडवा में 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, खजुराहो, सीधी, पचमढ़ी, टीकमगढ़, नौगांव और मलाजखंड में दिन का तापमान 25 डिग्री से कम रहा।

कब तक बना रहेगा ऐसा मौसम

IMD, भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक ने बताया, अभी वेस्टर्न डिस्टरबेंस अफगान-ईरान के आसपास है, इस वजह से विंड पैटर्न बदल गया है राजस्थान के आसपास प्रति चक्रवात की एक्टिविटी है, इन वजहों से अगले 2 से 3 दिन तक कोहरा रहेगा, इसके बाद रात के टेम्प्रेचर में कुछ गिरावट हो सकती है, लेकिन 16 जनवरी से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने का अनुमान है, इससे रात के तापमान ज्यादा नहीं लुढ़केंगे मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, सिस्टम गुजरने के बाद ही रात के तापमान में गिरावट होगी और ठंड असर दिखाएगी, हालांकि, दिन ठंड रहेंगे ज्यादातर शहरों में टेम्प्रेचर 25 डिग्री के आसपास ही रहेंगे।