मध्य प्रदेश में कोहरा और गलन वाली ठंड का दौर जारी है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य के लगभग सभी जिलों में पारा 15 डिग्री सेल्सियस के नीचे बना हुआ है, जबकि कुछ इलाकों में तापमान 10 डिग्री के नीचे लुढ़क गया है. इसके साथ ही खजुराहो, सतना में तापमान पांच डिग्री के करीब पहुंच गया है.
मौसम विभाग के अनुसार सर्द हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसकी वजह से खजुराहो, नौगांव, टीकमगढ़ और सतना में कड़ाके की ठंड होने की आशंका है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने मंदसौर, छतरपुर, नीमच, ग्वालियर, सीधी, रीवा, टीकमगढ़, निवाड़ी में घने से मध्यम कोहरे का अलर्ट भी जारी किया है. वहीं घने कोहरे के कारण यातायात सेवाएं ज्यादा प्रभावित होती नजर आ रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार 20 जनवरी के बाद एक बार और ठंड का सितम देखने को मिलेगा. इस दौरान पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड देखने को मिल सकती है.
खजुराहो में 5 डिग्री पहुंचा पारा
मौसम विभाग ने के अनुसार भोपाल में 11.0 डिग्री, सतना में 9 डिग्री, इंदौर में 11 डिग्री, जबलपुर में 11 डिग्री, ग्वालियर में 7 डिग्री, सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. बता दें मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. वहीं पहाड़ी राज्यों में तो तापमान माइनस में पहुंच गया है.