उत्तर प्रदेश सरकार ने दिया किसानों को तोहफा
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों को एक बड़ी सौगात दी है. सरकार ने किसानों की लंबे समय से चल रही मांग को देखते हुए एक बार फिर गन्ने का भाव बढ़ा दिए हैं. इस बार गन्ने के भाव में 20 रुपये का इजाफा किया गया है. योगी सरकार ने बीते सात सालों में गन्ने के मूल्य में कुल 55 रुपये की बढोत्तरी की है. यह बढोत्तरी तीन बार में की गई है.
यूपी के गन्ना विकास और दुग्ध मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि गन्ने के पैदावार की लागत लगातार बढ़ने की वजह से कीमतों को रिवाइज करने का प्रस्ताव तैयार किया गया था. अब सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है. अब गन्ना किसानों से गन्ने की खरीद 360 से 375 रुपये के भाव में की जाएगी.उत्तर प्रदेश में गन्ना किसान लंबे समय से भाव बढ़ाने की मांग कर रहे थे.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गन्ने के मूल्य को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन और आंदोलन चल रहे थे. इसे देखते हुए साल 2017 में योगी सरकार ने सत्ता में आते ही गन्ने की कीमतों में 10 रुपये की वृद्धि की थी. इसके बाद 2022 में विधानसभा चुनावों से ठीक पहले सरकार ने 25 रुपए भाव बढ़ाए थे. वहीं अब एक बार फिर कीमतें रिवाइज करते हुए 20 रुपये प्रति कुंटल भाव बढ़ाए गए हैं.