टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा बुरी फसी

लोकसभा से निष्कासित टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. केंद्र सरकार ने तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा के बंगले को खाली कराने के लिए एक टीम दिल्ली स्थित बंगले पर भेजी. हालांकि, महुआ मोइत्रा के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल ने केंद्रीय टीम के पहुंचने से पहले ही बंगला खाली कर दिया था. शुक्रवार सुबह 10 बजे तक बंगला खाली कर दिया गया. संपदा निदेशालय (डीओई) की एक टीम शुक्रवार सुबह महुआर के बंगले पर पहुंची. बंगले का सामान उन्हें सौंप दिया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार महुआ मोइत्रा दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. वह आईसीयू में हैं. उन्होंने अपील की थी कि उनसे बंगला खाली नहीं करवाया जाए.

महुआ मोइत्रा के वकील शादान फरासत ने कहा, ”दिल्ली के टेलीग्राफ लेन स्थित मकान नंबर 9बी, जहां महुआ मोइत्रा रह रही थीं, उसे शुक्रवार सुबह 10 बजे पूरी तरह से खाली करा लिया गया. बंगले का सामान डीओई के वकील को सौंप दिया गया है. डीओई के पहुंचने से पहले ही बंगला खाली करा लिया गया था. परिणामस्वरूप, कोई ‘निष्कासन’ नहीं हुआ.