विजय आनंद दुबे के घर में जगमगाएंगे 495 दीये
छिंदवाड़ा: अयोध्या में होने जा रहे श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की धूम पूरे विश्व में है तो वहीं छिंदवाड़ा भी दुल्हन की तरह सज गया है, यहां घर घर में साज सज्जा और दीप जलाने की तैयारियां की जा रही है, 495 वर्ष बाद अपने महल में लौट रहे भगवान श्रीराम की अगवानी में विजय आनंद दुबे के निवास वर्धमान सिटी स्थित जगन्नाथ आस्थास्थली में 495 दीपों का अर्चन कर प्रभु श्रीराम का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह भक्ति-गंगा परिवार द्वारा भव्यतापूर्वक मनाया जाएगा, पं. स्पंदन आनंद दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 जनवरी 2024 को श्री राधा कृष्ण मंदिर गुरैया में प्रभु श्री राम सहित समस्त देवी देवताओं एवं श्री जगन्नाथ आस्था स्थली के सभी ईश विग्रह अवधपुरी की विशिष्ट हस्तकला ज़रदोजी कला के वाराणसी से लाए गए मुकुट धारण करेंगे।
इसके अलावा महाआरती तथा दीपार्चन भी किया जाएगा, श्री दुबे ने आगे बताया कि हमने अपने घर में आकर्षक साथ सज्जा की है तथा इस आयोजन को अविस्मरणीय बनाने के लिए 495 दीप जलाने का निर्णय लिया है, जो कि सांकेतिक संदेश है कि प्रभु श्री राम 495 साल बाद अपने भव्य दिव्य महल में लौट रहे हैं, उन्होंने सभी राम-भक्तों से प्रभु श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शाम में अपने-अपने घरों में दीप प्रज्वलन कर इस महोत्सव को दीपावली की ही तरह मनाने का आग्रह भी किया।