मजदूर संघ ने रामभक्त हनुमान जी को चढ़ाया चोला, कार सेवक परसाई का किया सम्मान
नर्मदापुरम: मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया है कि भगवान श्री रामलला के अयोध्या धाम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा दिवस की खुशी में रेलवे स्टेशन के निकट श्री राम भक्त हनुमान जी के मंदिर में चोला चढ़ाया गया मंगल मूरती से सभी के मंगल की कामना की गई, वर्ष 1992 में मजदूर संघ के पदाधिकारी तत्कालीन अध्यक्ष स्वर्गीय श्री रामयश द्विवेदी, उपाध्यक्ष मनोहर सराठे, मंत्री योगेश परसाई ने भगवान श्रीराम मंदिर के उपलक्ष्य में कारसेवक के रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है इनके राममय योगदान के कारण मजदूर संघ को गौरवान्वित किया है
अपने ही देश में ओछी व बैंक वोट की राजनीति के कारण जो बांटने तोड़ने की नीति राजनैतिक दल अपनाते है विवाद स्थापित किया जाता है वह सर्व विदित है न जाने कितने रामभक्तों ने अपने जीवन बलिदान कर दिये तब कही पांचसौ वर्ष के इंतज़ार के बाद आज अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा दिवस देखने का सौभाग्य देश को मिला है जिससे जीवन धन्य व सफल हो गया।
अयोध्या धाम में जो विश्व विख्यात श्रीराम मंदिर की आज प्राण प्रतिष्ठा हुई हैं उसमे मजदूर संघ के पदाधिकारियों का भी योगदान हैं तत्कालीन अध्यक्ष स्वर्गीय श्री रामयश द्विवेदी आज हमारे बीच नहीं है उपाध्यक्ष मनोहर सराठे शहर से बाहर है हमारे बीच उपस्थित कार सेवक मजदूर संघ में मंत्री योगेश परसाई का कार्यालय मजदूर संघ में स्वागत कर सम्मानित किया गया, स्वागत की बेला में ओपी रावत, सुखदेव भार्गव, ब्रजेश सारवान, गौविंद चौहान, विजय श्रीवास, दिलावर बेग इत्यादि सदस्य पदाधिकारी उपस्थित थे।