मध्य प्रदेश में ठंड का कहर जारी

मध्य प्रदेश में ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है, सर्दी में लोगों का बुरा हाल हप चुका है, उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं से पूरा मध्यप्रदेश ठिठुर गया है ग्वालियर-छतरपुर जिलों में असर ज्यादा है, इन जिलों में सर्द हवाएं सीधे आती हैं, खंडवा-खरगोन में भी लोग कांप रहे हैं यहां कोल्ड-डे (ठंडा दिन) की स्थिति बनी हुई है मौसम वैज्ञानिकों ने अगले अगले 24 घंटे में मौसम बदलने का अनुमान जताया है वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है जनवरी के आखिरी दिनों में फिर से कड़ाके की सर्दी पड़ने का अनुमान है।

मौसम केंद्र भोपाल ने शुक्रवार को खरगोन और खंडवा में कोल्ड-डे की स्थिति बने रहने का अनुमान जताया है वहीं, छतरपुर और निवाड़ी जिलों में कोल्ड वेव चल सकती है ग्वालियर, शिवपुरी, निवाड़ी समेत कई जिलों में मध्यम से घना कोहरा रह सकता है इससे लोगों को गाड़ियां सावधानी से चलाने की सलाह दी गई है।

Join DV News Live on Telegram

यहाँ रहेगामध्यम से घना कोहरा

चंबल संभाग के साथ ग्वालियर, शिवपुरी, निवाड़ी, छतरपुर और दतिया जिलों में कोहरा, यहां 50 से 500 मीटर तक विजिबिजिटी रहेगी।