MP:BHIND
जलकुम्भी बेचकर भिंड की जनता को किया जा रहा है गुमराह, पढ़े-लिखे भिंड लोग ही हो रहे हैं गुमराह
दरअसल मामला भिंड शहर का है जहां महाराष्ट्र से 3 दर्जन से अधिक लोग आए हैं जो भिंड गोरी सरोवर से जलकुंभी निकालकर उसको बाजार में बेच रहे लोगों से कह रहे हैं कि यह जो पौधा है वह शोपीस पौधा है भिंड के पढ़े लिखे लोग भी बन रहे अनपढ़, भिंड बाजार में 3 दर्जन से अधिक लोग बाजार में अपनी-अपनी टोकरी में रखकर जलकुंभी को बेच रहे हैं और लोगों से कह रहे हैं यह पौधा इस तरह का फूल देगा यह पौधा शो पीस है एक जलकुंभी के पौधे की रेट ₹10 ₹20 ₹30 तक बेचा जा रहा है, भिंड की जनता के साथ में महाराष्ट्र से आए 3 दर्जन से अधिक लोग भिंड की भोली-भाली जनता को ठगने का काम कर रहे हैं