मोर का शव मिलने से मचा हड़कंप
मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां 21 राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत अवस्था मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर वन अमला की टीम मौके पर पहुंची और मृत पक्षियों के शव को कब्जे में लिया. फिलहाल, विभाग की टीम इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना जोबट थाना क्षेत्र बलदमुग औरर दुढलवाट गांव की है. जहां आज रविवार को हथनी नदी के किनारे 21 राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत अवस्था में और 2 मोर बीमार अवस्था मिले. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी तुरंत वन अमला को दी. जानकारी मिलते ही डीएफओ मयंक गुर्जर और एसडीओ और जोबट रेंजर मौके पर पहुंचे मौका मुआयना किया. टीम ने मृत मोर के शवाें को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाया. वहीं, सैंपल लिए गए जिन्हें जबलपुर लैब भेजा जाएगा. फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही मौत खुलासा होगा.