परिवहन विभाग की वाहन मालिको के लिए शानदार पहल

परिवहन विभाग की वाहनो पर बकाया मोटरयान कर के एकमुश्त भुगतान के लिए शासन की एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठा सकते है वाहन मालिक

नर्मदापुरम्। जिले की नवागत क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान के द्वारा समस्त वाहन मालिको से अपील की गयी है।कि वे शासन की एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाते हुए वाहनो के बकाया मोटरयान कर का भुगतान कर इसका लाभ उठाये।तत्सबंध मे क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने बताया कि इस योजना के तहत शासन के द्वारा वाहनो के बकाया कर के एकमुश्त भुगतान मे अलग-अलग तरह से छूट का प्रावधान भी रखा गया है।यह योजना केवल 31 मार्च 2023 तक प्रभावशील रहेगी।इस योजना के तहत पाचं वर्ष तक पुराने पंजीकृत यान,पांच वर्ष से अधिक किन्तु 10 से अधिक पुराने पंजीकृत यान,15 वर्ष से अधिक पुराने पंजीकृत यान जिनके वाहन स्वामी स्वेच्छा से अपने वाहनो का पंजीकरण निरस्त कराना चाहते है वे इस योजना के तहत एकमुश्त बकाया कर का भुगतान कर इस योजना का लाभ ले सकते है ।इस सबंध मे पूर्ण जानकारी वे परिवहन विभाग मध्यप्रदेश की बेबसाईट पर देख सकते है।