नरेंद्र मोदी का सांसदों के साथ लंच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक अनोखी पहल करते हुए 8 सांसदों को ‘सजा’ सुनाई. यह सजा थी उनके साथ संसद भवन की नई कैंटीन में लंच करने की. पीएम मोदी के दफ्तर से इन 8 सांसदों को फोन आया कि प्रधानमंत्री उनसे मिलना चाहते हैं. जब वे प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि उन्हें एक सजा सुनाई जाएगी. इसके बाद, पीएम मोदी 8 सांसदों को लेकर लिफ्ट से फर्स्ट फ्लोर पर बनी कैंटीन में गए. वहां उन्होंने सभी के साथ मिलकर भोजन किया. यह पहल प्रधानमंत्री मोदी की ओर से सांसदों के साथ अनौपचारिक संबंध बनाने की इच्छा को दर्शाती है. उन्होंने इस दौरान सांसदों से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत भी की.

यह हैं वो 8 सांसदों के नाम

पीएम मोदी के साथ जिन 8 सांसदों ने लंच किया, वे सब अलग-अलग पार्टियों से जुड़े हैं. इनमें लद्दाख से बीजेपी सांसद जामियांग, आंध्र प्रदेश से टीडीपी सांसद राम मोहन नायडू, तमिलनाडु से बीजेपी सांसद एल मुरुगन, ओडिशा से बीजू जनता दल के सांसद समित पात्रा, यूपी से बीएसपी के सांसद रितेश पांडे, गोवा से बीजेपी सांसद हिना गावित, केरल से रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के सांसद एन प्रेमचंद्रन और नागालैंड से बीजेपी सांसद एस. फांगनोन कोन्याक शामिल रहीं.

Join DV News Live on Telegram

करीब एक घंटे तक चले लंच के लिए पार्लियामेंट की कैंटीन में पहले से ही सारा इंतजाम मौजूद था. वहां पहुंचने पर पीएम मोदी और आठों सांसदों के लिए शाकाहारी थाली मंगवाई गई. लंच के दौरान हल्के-फुल्के मूड में पीएम मोदी और सांसदों की आपसी बातचीत भी हुई. इस दौरान सांसदों ने पीएम मोदी से उनके राजकाज के अनुभवों के बारे में भी पूछा.