विधानसभा का घेराव करने से पहले कांग्रेस नेताओं ने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया
भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, दरअसल, प्रदेश में बेरोजगारी, हरदा हादसा, अपराध, महिला सुरक्षा को लेकर युवा कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया नेतृत्व में विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे, इस दौरान पुलिस ने जीतू पटवारी समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है, मंगलवार दोपहर कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस दफ्तर से विधानसभा के लिए निकले।
Join DV News Live on Telegram
कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल
प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने रास्ते में किलेबंदी की थी कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और आंसू गैस के गोले छोड़े, इस दौरान पुलिस ने जीतू पटवारी समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है, सरकार मुद्दों से भटकाना वहीं विधानसभा का घेराव करने से पहले कांग्रेस नेताओं ने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं, साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि 29 में से 16 सीट 50 साल से कम उम्र के नेताओं को दी जाएगी 8 सीटें यूथ कांग्रेस नेताओं को मिलेगी।