115 करोड़ रुपए का कर बकाया

कांग्रेस हमेशा सुर्खियों में रहती है और इस वक्त भी सुर्खियों में हैं क्युकी कांग्रेस पर 115 करोड़ रुपए का कर बकाया है, इसी के साथ कांग्रेस के मामले में आयकर विभाग किसी भी कर वसूली या बकाया के खिलाफ सामान्य कार्रवाई का पालन करेगा. आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण में मामले की अगली सुनवाई 21 फरवरी को होगी. सूत्रों का कहना है कि यदि खाते उपलब्ध शेष राशि के रूप में चालू देय राशि नहीं दिखाते हैं, तो राशि उनके खातों में डेबिट योग्य के रूप में दिखाई जाएगी.

कांग्रेस पर आयी मुसीबत

पिछले काफी समय से कांग्रेस के नेता भी कांग्रेस का साथ छोड़ कर बीजेपी का हाथ थाम रही है, कांग्रेस के ऊपर इस वक़्त काले बदल मंडरा रहे है, अब देखना यह होगा की कांग्रेस इन मुसीबतों से कैसे बाहर आते है.

Join DV News Live on Telegram