सिवनी मालवा: हरदा से होशंगाबाद जा रही जंभ शक्ति बस क्रमांक यूपी 77 एन 8685 भीलट देव के आगे तेज गति से होशंगाबाद की ओर जा रही थी, सामने से आ रहे डंपर और एक मोटर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में रोड किनारे लगे पेड़ से जाकर टकरा गई, बस काफी तेजगति से चल रहीं थी, जिसमें 1 दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए।

बस में सवार यात्रियों में होशंगाबाद निवासी वाहिद खान ने बताया कि बस काफी तेज गति से चल रही थी, ड्राइवर भी नशे में लग रहा था, बस में भी लगभग 50 सवारी भर रखी, यात्री वाहिद खान ने बताया कि शाम 6:30 बजे सिवनी मालवा बस स्टैंड से बस होशंगाबाद के लिए रवाना हुई और भीलट देव के आगे नेशनल ढाबे के पास बस लहराई और सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई, किसी को कुछ समझ नहीं आया और बस में चीख पुकार होने लगी, बस के ड्राइवर और कंडक्टर दोनों खेतों में भाग गए, बस में सवार लगभग 15 -17 लोगों को चोटें आई।

Join DV News Live on Telegram

वही बस टकराने के लगभग 20 मिनट बाद पुलिस और 108 की एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंची, तब तक आसपास के गांव के लोगों और आने जाने वाले लोगों ने घायलों को सिवनी मालवा लेकर आए, घायल यात्रियों को निजी अस्पताल में, तो कुछ को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनी मालवा लाया गया, जहां डॉ. ऋषि चौबे ने 5 घायल यात्रियों में वाहिद खान 63 वर्ष, सलमा 58 वर्ष, कुबरा 60 वर्ष, रॉयल 35 वर्ष, बन्ने खां का प्राथमिक उपचार किया, सभी को मामूली चोटें आईं हैं।