किसानों का आंदोलन हुआ हिंसक

किसानों का आंदोलन लगातार जारी है वे अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं, दिल्ली में हर जगह पर पुलिस की तैनाती है उसके बाद भी हालातों पर काबू नहीं पाया जा रहा है, किसानों को पुलिस और सुरक्षाबलों ने बैरिकेड्स और कंक्रीट की दीवारों के जरिए रोक रखा है.

बता दे की शम्भू बॉर्डर से किसानों का यह जत्था जब भी हरियाणा की तरफ आगे बढ़ने की कोशिश करता है तो पुलिस और सुरक्षाबल के जवान उन पर ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़ देते हैं. इसके बाद बैरिकेड्स हटाकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे किसान वापस पीछे हट जाते हैं.

दरअसल, शंभू बॉर्डर हरियाणा और पंजाब को जोड़ने वाली दो पुलिया हैं, जिस पर हरियाणा पुलिस और RAF के जवान तैनात हैं. इससे आगे जब पंजाब की तरफ बढ़ते हैं तो वहां पर किसान आंदोलनकारी हैं. हरियाणा पुलिस और किसान प्रदर्शनकारियों के बीच नो मैन्स लैंड है. यानी की हरियाणा पुलिस और किसान प्रोटेस्टर के बीच एक गैप है. किसानों ने अपनी तरफ से रस्सियों के सहारे एक लक्ष्मण रेखा खींच रखी है. वही अब यह किसान आंदोनल हिंसक होते जा रहा है और अभी यह कहना मुश्किल है की आंदोलन कब खतम होगा क्योकि किसान अपनी मांगों पर कायम है.

Join DV News Live on Telegram