मध्य प्रदेश में बारिश के आसार
एमपी में मौसम का मिजाज जल्द ही बदलेगा क्योकि एक बार फिर मध्यप्रदेश में 25-26 फरवरी को फिर से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसके वजह से भोपाल, जबलपुर समेत 29 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी और बादल छाएंगे, वहीं, इंदौर-उज्जैन में मौसम साफ रहने का अनुमान है।
इससे पहले, 23-24 फरवरी को भी बादल छाए रहेंगे। जेट स्ट्रीम की वजह से ठंडक रहेगी, मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अभी छत्तीसगढ़ के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है, वहीं, ट्रफ लाइन भी गुजर रही है इस वजह से बंगाल की खाड़ी से प्रदेश में नमी आ रही है। इससे हल्की बारिश का दौर जारी है।
Join DV News Live on Telegram
बता दे की उत्तर भारत में 24 फरवरी की रात से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है, इसका असर 25 फरवरी से प्रदेश में भी दिखाई देगा, 26 फरवरी को सिस्टम का असर ज्यादा रहेगा, सिस्टम से पहले भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी है, गुरुवार को दमोह और सीधी में हल्की बारिश हुई।