जिले में आयोजित होने वाले मेलो के मद्देनजर औद्योगिक क्षेत्र इटारसी एवं सिवनी मालवा क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही।

दिनांक 25/02/2024 नर्मदापुरम आबकारी विभाग द्वारा जिले में आयोजित होने वाले मेले के मद्देनजर औद्योगिक क्षेत्र इटारसी एवं सिवनी मालवा क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गयी.

Join DV News Live on Telegram

आबकारी उड़नदस्ता टीम द्वारा औद्योगिक क्षेत्र इटारसी एवं सिवनी मालवा क्षेत्र के संदिग्ध स्थल क्षेत्रो में ग्राम टांगना, परछा, जुझारपुर, और गोलनडोह में आबकारी टीम की कार्रवाई 1150 किलोग्राम महुआ लाहन, 20 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर 04 प्रकरण कायम किये, जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 109000/- है, कार्रवाई में नीलेश पवार आब. आबकारी उपनिरीक्षक हेमन्त चौकसे, आबकारी उपनिरीक्षक, आरक्षक गोपाल रघुवंशी, मनोज रघुवंशी आबकारी आरक्षक आदि शामिल रहे उपनिरीक्षक, राजेश गौर, दुर्गेश पठारिया उपस्थित रहे।