मध्य प्रदेश में फिर बढ़ी ठंड

मध्यप्रदेश का मौसम एक बार फिर बिगड़ने वाला है, ठंड ने यू-टर्न लेते हुए प्रदेश में दस्तक दी है जिसके कारण ठिठुरन बढ़ गई है और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है, इसी बीच मौसम विभाग से संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले 3-4 दिनों में प्रदेश का मौसम और भी बिगड़ सकता है और अगले पश्चिमी विक्षोभ के असर से एक बार फिर कई जिलों में बिजली बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं।

बता दे की 26 फरवरी सोमवार को रीवा, जबलपुर, शहडोल, नर्मदापुरम, भोपाल और इंदौर संभाग के कुछ जिलों में बारिश तो मंडला, डिंडोरी, नरसिंहपुर, अनूपपुर, जबलपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में ओले गिरने की संभावना है. साथ ही राजस्थान में चक्रवातीय घेरा बना है, मराठवाड़ा में भी चक्रवातीय घेरा बना हुआ है, इससे अरब सागर से नमी आ रही है।

Join DV News Live on Telegram

अभी मध्य प्रदेश में कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है, अभी कुछ दिनों तक ठंड असर देखने को मिलेगा और कई जगहों पर माध्यम से तेज बारिश हो सकती है.