मैदानी क्षेत्र की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं सुपरवाइजरो ने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी जिला नर्मदापुरम के नाम ज्ञापन सौंपा.

सिवनी मालवा: दिनांक 26-02-2024 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनी मालवा में मैदानी क्षेत्र की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं सुपरवाइजरो के द्वारा प्रमुख चिकित्सीय खंड अधिकारी को मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी जिला नर्मदापुरम के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया, यह ज्ञापन महिला स्वास्थ्य कर्मचारी को ऑनलाइन पोर्टल के कार्यों से मुक्त रखने के संबंध में दिया गया है जिसमें उल्लेख किया गया है कि महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों की नियुक्ति दसवीं पास शैक्षणिक योग्यता एवं टीकाकरण सत्र संचालन एवं स्वास्थ्य संबंधी भौतिक कार्यों के संदर्भ में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर हुई है.

यह नियम की नियुक्ति किसी भी प्रकार के आधुनिक सॉफ्टवेयर तकनीक के आधार पर नहीं हुई है एएनएम की कार्य क्षेत्र की जनसंख्या लगभग 5 से 15000 है एवं उनके भ्रमण ग्रामों के बीच की दूरी 8 से 10 किलोमीटर के दायरे में होती है एएनएम के द्वारा पोर्टल कार्य में एंट्री की जाती है जैसे अनमोल एप यूविन पोर्टल, एफपीएलएम सॉफ्टवेयर दस्तक पोर्टल सपोर्टिंग सुपरवाइजर एप सार्थक ऐप आदि ऑनलाइन वर्क किया जा रहा है, इसी के साथ-साथ संपूर्ण राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं जनकल्याणकारी योजना का कार्य भी किया जा रहा है इसलिए संपूर्ण भौतिक कार्यों के साथ में ऑनलाइन कार्य करने में समस्या आ रही हे.

Join DV News Live on Telegram

एएनएम को प्राप्त टैबलेट तकनीकी रूप से खराब हो चुके हैं इन्हें परिवर्तित करने की आवश्यकता हे, फिर भी एएनएम के द्वारा अपने निजी पारिवारिक समय निकालकर रात के समय ऑनलाइन एंट्री की जाती है इसके परिणाम स्वरूप एएनएम के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है बेसिक कार्यों के साथ-साथ नए-नए प्रोग्राम का संचालन बीएम एन एम के द्वारा किया जा रहा है, जैसे वर्तमान में एडल्ट बीसीजी सर्वेक्षण कार्यक्रम करा कर रिपोर्टिंग तैयार करना वेक्सिनेशन हेतु डेटा देना।

वैक्सीनेशन प्रोग्राम 1 से 15 वर्ष तक के बच्चों की लिस्टिंग कर प्लानिंग तैयार करना डेटा तैयार करना दस्तक कार्यक्रम टीवी वन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कार्य वर्तमान में चल ही रहा है, ऑनलाइन पोर्टल के कार्यों का संचालन जैसे टीवी बिन युवीं पोर्टल अन्य स्रोतों से करने का निवेदन किया है ताकि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के भौतिक कार्यों का संचालन सफलतापूर्वक हो सके अतः उपरोक्त कार्यो की अधिकता के परिणाम स्वरुप मानसिक तनाव के कारण टीकाकरण कार्यों में त्रुटि होना संभावित है जिसकी जवाब देही एएनएम की नहीं होगी इसलिए ऑनलाइन पोर्टल के कार्यों की एंट्री हेतु अन्य स्रोतों से कराया जाए ताकि सभी स्वास्थ्य राष्ट्रीय कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम गुणवत्तापूर्ण उपलब्धि हासिल की जाए, संगठन के द्वारा ज्ञापन मध्य प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ नर्मदापुरम एवं संयुक्त मोर्चा स्वास्थ्य जिला नर्मदा पुरम को भी दिया गया है।