संयुक्त जिला गुना एवं अशोकनगर साहित्यकार मिलन कार्यक्रम संपन्न

गुना: अखिल भारतीय साहित्य परिषद इकाई गुना एवं अशोकनगर के तत्वाधान में भव्य संयुक्त जिला साहित्यकार सम्मेलन दो सत्रों में सम्पन्न हुआ, स्थानीय मॉडर्न चिल्ड्रन स्कूल में सम्पन्न हुए साहित्यकार मिलन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. गजेंद्र श्रीवास्तव, अध्यक्ष मध्य प्रदेश, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एवं अपराध नियंत्रण, विशिष्ट अतिथि डॉ. श्वेता अरोरा निदेशक मॉडर्न चिल्ड्रन स्कूल एवं समाजसेवी एवं मुख्य वक्ता डॉ. रमा सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय साहित्य परिषद मध्य भारत प्रान्त की उपस्थिति में माँ सरस्वती और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ प्रारंभ हुआ।

Join DV News Live on Telegram

विरलेय सिसोदिया ने परिषद गीत प्रस्तुत किया, विभाग प्रचारक नितिन अग्रवाल कवि गोविंद राव मोरे की पुस्तक सीताराम नाम जप: चालीसा का विमोचन मंचस्थ अतिथियों द्वारा किया गया, दूसरे सत्र में कवि गोष्ठी का आयोजन हुआ, गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि विष्णु साथी, मुख्य अतिथि दिनेश बिरथरे, विशिष्ट अतिथि द्वय डॉ. अशोक गोयल व भाग चंद जैन ने किया, कवि गोष्ठी में गुना और अशोकनगर से आये लगभग 31 कवि व साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं की उत्कृष्ट रचनाओं का काव्यपाठ किया, अंत में आभार जितेंद्र ब्रह्मभट्ट ने व्यक्त किया।