गाजा के लोगों का हुआ बुरा हाल

इजराइल और हमास के बीच युद्ध पिछले कई महीनो से जारी है इन दोनों ही देशो के युद्ध के बीच में गाजा के लोग बुरी तरह फस गए हैं, इजराइल लगातार गाजा पर हमले कर रहा है इस वक़्त गाजा के लोगो की हालत काफी ज्यादा ख़राब है वहां न ही खाना है न ही पिने के लिए पानी, आधे से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

अब सवाल उठने लगा है की आखिर कब तक यह खुनी संघर्ष चलता रहेगा, इजराइल ने तो मानो कसम खाली हो की हमास को तबाह कर के ही छोड़ेगा, बता दे की दोनों ही देशों के बेगुनाह लोगों ने अपनी जान गवाह दी है, कई मासूम बच्चे इस खुनी संघर्ष के चलते अपनी जा गबाह चुके हैं.

Join DV News Live on Telegram

इजराइल के हमलों से सबसे बुरा हाल गाजा शहर का हुआ है. लोग अपनी जान बचाने के लिए राहत कैंप में पनाह लिए हुए हैं. गाजा में लोगों के लिए खाने के लाले पड़ रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चे भूख से बिलख रहे हैं. आलम ये है कि आसमान से जब खाने के पैकेट बरसाए गए तो इन्हें लेने के लिए लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर समंदर में कूंद पड़े. पेट की भूख क्या कुछ नहीं कराती ये इस मंजर को देखकर साफ पता चलता हैं.