एमपी में मार्च की शुरुआत बारिश से

आज से मार्च की शुरुआत एमपी में ओले-बारिश के साथ होगी, अगले 3 दिन मौसम बदला रहेगा, बता दे की मार्च की शुरुआत कई जगहों पर बारिश के साथ होगी शुक्रवार को ग्वालियर, उज्जैन समेत 22 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट है, जबकि भोपाल सहित 7 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है, मौसम विभाग ने किसानों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है।

बारिश ने बिगाड़ा खेल

वही मध्य प्रदेश में बीते दिनों हुई तेज बारिश-ओलों ने किसानो की फसलों को बर्बाद कर दिया, बारिश-ओले से खेतों में खड़ी गेहूं, चना आदि फसलों को नुकसान हो सकता है वहीं, खलिहान में रखी गई फसलें भी खराब हो सकती हैं, फरवरी के पूरे महीने ही मध्यप्रदेश में मौसम बदला रहा, रात में तेज ठंड, दिन में गर्मी तो कभी आंधी, बारिश-ओले देखने को मिले।

Join DV News Live on Telegram

इसी के साथ मार्च के महीने की शुरुआत कहीं पर ठंड तो कहीं पर बारिश के साथ हो रही है और ऐसा मौसम 2-3 मार्च तक देखने को मिल सकता है, राजधानी भोपाल में शुक्रवार को बारिश और ओले गिर सकते हैं, इसके लिए मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, 2 मार्च को भी बारिश होने का अनुमान है, 3 मार्च को बादल छाए रहेंगे।