बारिश, ओलावृष्टि, फसलों को नुकसान से किसान चिंतित

जन सेवा हिताय संगठन अध्यक्ष प्रमुख हर्षा बनोदे तोमर द्वारा बे मौसम बरसात ओलावृष्टि से किसानों को नुकसान होने की शिकायत मिलने पर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी को पत्राचार द्वारा मांग की है कि राजस्व विभाग से क्षेत्र मे नुकसान का सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।

Join DV News Live on Telegram

उन्होने लिखा है कि क्षेत्र में अचानक मौसम के बदलने के कारण हवा आंधी तूफान और जोरदार बारिश के साथ ओलावृष्टि की खबरें भी सामने आ रही हैं, तेज हवा के साथ बारिश और ओले गिरे, प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए हैं, खेतो में गेंहू, चना, बटाना आदि सब्जी की फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. कहीं- कहीं दलहन की फसल को भी नुकसान हुआ है बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है जन सेवा हिताय संगठन ने निवेदन किया है कि ऐसी परिस्थित में शासन किसान को राहत देना उचित होगा, राहत नहीं मिलने पर किसान आंदोलन करने मजबूर होगा।