रोटरी नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 230 रोगियों का हुआ परीक्षण

70 मरीजों मरीजों का होगा मोतियाबिंद आपरेशन

गुना: जिला दृष्टिहीनता नियंत्रण समिति के अंर्तगत रोटरी क्लब गुना के तत्वाधान में स्व. श्री न्यायमूर्ति रमेशचंद्र लाहोटी जी की पुण्य स्मृति में नि:शुल्क नेत्र, शुगर व बीपी जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर रोटरी भवन गुना में संपन्न हुआ।

Join DV News Live on Telegram

मीडिया प्रभारी एवं रोटरी शिविर संयोजक विकास जैन नखराली ने बताया कि शुक्रवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ लाहोटी परिवार के सदस्य ओम प्रकाश लाहोटी एवं रोटरी सदस्यों द्वारा स्व. श्री न्यायमूर्ति रमेशचंद्र लाहोटी जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर आरंभ किया गया, शिविर में सतगुरु संकल्प नेत्र चिकत्सालय के नेत्र विशेषज्ञ डॉ अनिल पटेल ने 230 से अधिक रोगियों का नेत्र परीक्षण किया। जिसमें से 70 मरीजों को चिन्हित कर मोतियाबंद ऑपरेशन के लिए सद्गुरु सेवा सकल्प नेत्र चिकित्सालय लटेरी भेजा गया, जहां उनका नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जायेगा, तत्पचात मरीजों को अगले दिवस उनको अपने-अपने घर पहुंचाया जाएगा।