कमलनाथ के गढ़ से कांग्रेस को बड़ा झटका, 7 कांग्रेसी पार्षदों ने थामा BJP का दामन

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से बड़ी खबर सामने आई है, पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ से कांग्रेस को बड़ा झटका है, 7 कांग्रेसी पार्षदों ने हाथ का साथ छोड़कर कमल का दामन थाम लिया है, उन्होंने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में सदस्यता ली, साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी मुलाकात की है।

छिंदवाड़ा नगर निगम में वर्तमान में अभी कांग्रेस का कब्जा है, महापौर सहित 49 पार्षदों में से 28 पार्षद कांग्रेस के पास हैं, आज एक नाटकीय घटनाक्रम में सात कांग्रेसी पार्षदों ने भोपाल में कैलाश विजयवर्गीय के सामने भाजपा की सदस्यता ली, इसके बाद सभी पार्षदों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ भी मुलाकात की,

Join DV News Live on Telegram

ऐसे अब नगर निगम में कांग्रेस के कुल 21 पार्षद रहे गए हैं.

निगम में पार्षदों की कुल संख्या 49 है, इस दलबदल के कारण अब परिषद में कांग्रेस का बहुमत खत्म हो गया है इन पार्षदों में 6 पार्षद कांग्रेस के टिकट से चुनाव जीते थे और एक पार्षद जगदीश गोदरे निर्दलीय चुनाव जीतकर कांग्रेस में शामिल हुए थे।

इन पार्षदों ने ली भाजपा की सदस्यता

1. भूरा भाबरकर
2. जगदीश गोदरे
3. चंद्रभान ठाकरे
4. दीपा माहौरे
5. संतोषी वाडिवा
6. बबलू विश्वकर्मा
7. लीना तिरगाम.