श्रीमती प्रेमलता मसीह (सवास्थ्य विभाग सिस्टर) का सेवानिवृत्ति समारोह

सवास्थ्य विभाग द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया

नर्मदापुरम तहसील सिवनी मालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनी मालवा में श्रीमती प्रेमलता मसीह का सेवानिवृत्ति समारोह के उपलक्ष में विदाई समारोह आयोजित किया गया, कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहे, इस अवसर पर श्रीमती प्रेमलता मसीह सिस्टर वा उनके परिवार जनों का स्वागत सत्कार किया गया तथा सिस्टर के कर्म निष्ठा कर्मठता एवं निस्वार्थ सेवा भाव सरल सहज प्रवृत्ति मधु व्यवहार कुशल व्यक्तित्व प्रभाव के विषय में बताया गया।

Join DV News Live on Telegram

श्रीमती प्रेमलता मसीह सिस्टर ने अपने अनुभव साझा करें जिसमें उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटना चाहिए और ईमानदारी निष्ठा सेवा भाव से अपने कार्य करते चलना चाहिए तथा विषम परिस्थितियों में भी कार्यों की लक्ष्य प्राप्ति हेतु हमेशा परिश्रम करते रहना चाहिए, उनके द्वारा कहा गया कि संस्था से मुझे बहुत प्यार सम्मान और सपोर्ट मिला आवश्यकता पड़ने पर मैं हमेशा सेवा के लिए तत्पर रहूंगी सभी अधिकारी व स्टाफ के द्वारा उनके उत्तम स्वास्थ्य उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सेवानिवृत्ति पर बधाई दी गई।

समारोह में प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी जय सिंह कुशवाहा डॉक्टर आर करोड़ मेडिकल ऑफिसर डॉ कांति बाथम मेडिकल ऑफिसर, अश्विनी जोसेफ, एम एल टेकाम, श्रीमती पूजा नागर, पंचम पाटिल, सुरेश रघुवंशी, अमित गौर, सुभद्रा सोलंकी, श्रीमती वंदना लोवंशी, श्रीमती कविता चौधरी, संदीप सैनी, आर एस बर्वे यादव, श्रीमती सुधा जोशी, सविता धुर्वे सविता साहू, श्रीमती शकुंतला श्रीमती, अंजलि, श्रीमती सरोज, श्रीमती रजनी, श्रीमती रजिया, श्रीमती सरोज, परिवार से अनिल मसीह शशी चालर्स अंजना चालर्स मेरी कश्यप, सोनू कश्यप सायरा कश्यप, सरोज कश्यप, ललिता कश्यप, विकास मसीह, रिंकू मसीह, फ्रेंलिक मसीह, श्रीमती ईना, जीवन मसीह, पत्रकार अरुण कश्यप आदि उपस्थित रहे।