मध्य प्रदेश में अब गर्मी का असर बढ़ना शुरू हो गया है, बता दे की अब लोगों को गर्मी परेशान कर रही है, सुबह के और रत के वक़्त में फिलहाल ठंड का असर जरूर देखने को मिल रहा है लेकिन दिन के समय में तेज धुप खिलती है जिससे गर्मी का एहसास होने लगता है, मार्च की शुरुआत से ही मौसम बिगड़ा हुआ था लेकिन अब आसमान साफ है, इस कारन दिन के टेम्प्रेचर में हो रही है.

शुक्रवार को दो शहर रतलाम और नरसिंहपुर में पारा 34 डिग्री के पार रहा, नरसिंहपुर में लगातार दूसरे दिन सबसे ज्यादा टेम्प्रेचर रहा, 2 दिन बाद यानी 10 मार्च के बाद दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी होने का अनुमान है, इसी के साथ अब बारिश और ओले का दौर ख़त्म हुआ और गर्मी शुरू हो गयी है, मार्च के आखिर में गर्मी और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।

Join DV News Live on Telegram

भोपाल में 12 मार्च तक तेज गर्मी का असर रहेगा, मौसम विभाग के अनुसार 10 मार्च के बाद पारे में बढ़ोतरी होगी, वही अगर एमपी में टेम्प्रेचर की बात करें तो 11-12 मार्च को दिन का पारा 33 डिग्री के पार पहुंच सकता है, वहीं, रात में तापमान 19 से 20 डिग्री तक पहुंच सकता है.