UJJAIN

बड़नगर में बड़नगर नगर पालिका निगम सीमा क्षेत्र में सैकड़ों वर्षों से निवास करने वाले गरीब परिवार के रहवासी स्थानीय आम नागरिक परिवार के सदस्य परेशान डर घबराहट मैं रो-रो कर गुजार रहे हैं

Join DV News Live on Telegram

बड़नगर में बड़नगर नगर पालिका निगम सीमा क्षेत्र में सैकड़ों वर्षों से निवास करने वाले गरीब परिवार के रहवासी स्थानीय आम नागरिक परिवार के सदस्य परेशान डर घबराहट मैं रो-रो कर गुजार रहे हैं दिन घबराहट और बेचैनी के बीच बड़नगर के शांतिनिकेतन हजारीबाग रोड पर सांता बावड़ी के पास करीब 100 वर्ष से ज्यादा समय से निवास करने वाले मेहनत मजदूरी करने वाले और झाड़ू पोछा साफ-सफाई मजदूरी करने वाले मांगीलाल विलास अपने परिवार के सदस्यों के साथ रहता है और वह इस समय बेहद ही परेशानी के दौर से गुजर रहा है कुछ युवक हाथों में नुकीले हथियार लेकर रात को आते हैं मुंह पर कपड़ा बांधकर और डरा धमका कर जान से खत्म करने की धमकी देकर जाते हैं और घर के ऊपर पत्थर फेंकते हैं और डराते धमकाते हैं घर के बाहर खड़े रहकर रात में गरीब परिवार के महिलाएं बेटियां और बुजुर्ग सहित पूरा परिवार रो रहा है डरा हुआ है और घबराया हुआ है और अपनी जान बचाने की मदद गुहार लगा रहा है तहसील मुख्यालय जिला मुख्यालय नगर पालिका निगम के अधिकारी कर्मचारी भी पहुंचते हैं और कहते हैं कि तुम्हारे मकान को तोड़ा जाएगा और तुम्हें बेघर किया जाएगा सैकड़ों बरसों से निवास करने वाला परिवार तहसील कार्यालय जिला मुख्यालय प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंचे और लिखित में शिकायत की समस्या परेशानी बताएं और सीएम हेल्पलाइन पर भी मदद की गुहार लगाई