BHOPAL

सहरिया जनजाति पर आईसीएमआर की रिपोर्ट को लेकर विभिन्न मुद्दों को लेकर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का बयान आया सामने

टीबी उन्मूलन के लिये केंद्र और राज्य सरकार द्वारा समुचित रूप से प्रोग्राम चलाया जा रहा है
हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जल्द से जल्द पूरी तरह से टीबी का उन्मूलन कर खत्म करेंगे
आईसीएमआर की जो रिपोर्ट आयी है उस रिपोर्ट पर संज्ञान लेकर पूरी प्रक्रिया अपनायेंगे

इंदौर में राहुल गांधी के साथ कमलनाथ के शामिल होने को लेकर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का बयान

नेहरू परिवार और राहुल गांधी को यह बात स्पष्ट करना चाहिये कि 1984 में जो सिख पर कांग्रेस नेताओं ने जो अत्याचार किया उसके बारे में आज कांग्रेस का क्या मत है
विगत दिनों गुरू नानक साहब के प्रकाश पर्व पर इंदौर में जो घटना हुई वो इस बात को इंगित करती है कि अभी भी सिख समाज के घाव हरे हैं
राहुल गांधी अगर इंदौर आ रहे हैं तो उन्हें यह स्पष्ट करना होगा कि ऐसे व्यक्ति को पीसीसी का अध्यक्ष क्यों बनाया है जिसके दामन पर सिख दंगों के दाग है
यह सिख के साथ संपूर्ण हिंदू समाज का भी विषय है, राहुल गांधी को इंदौर में अपनी यात्रा रोककर सबसे माफी भी मांगनी चाहिये और कमलनाथ को कांग्रेस से निकाल देना चाहिये
यदि कमलनाथ के नेतृत्व में म.प्र. में यात्रा निकलती है तो यह इंगित करेगा कि कांग्रेस को सिख दंगों को लेकर उसमें माफी मांगने की भावना नहीं है

रोजगार को लेकर कांग्रेस के वादों पर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का तंज

कांग्रेस जिस भी मुद्दे पर बोल रही है उनपर कांग्रेस ने वादा खिलाफी की है
कमलनाथ ने बेरोजगार युवाओं को वादा किया था कि हम बेरोजगारी भत्ता देंगे लेकिन 15 महीने में एक भी युवा को भत्ता नहीं मिला
भाजपा सरकार समुचित रूप से हर स्तर पर बेरोजगारी की समस्या को हल करने का प्रयास भी कर रही है और सफल भी हो रही है
सरकारी नौकरियों में लगातार भर्तियां, स्वरोजगार के अवसरों की भी समुचित व्यवस्था भाजपा सरकार ने की है
भाजपा सरकार जल्द ही म.प्र. में औद्योगिक निवेश लेकर आ रही है, इससे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से युवाओं को रोजगार मिलेगा
भाजपा सरकार हर स्तर पर युवाओं को रोजगार देने के लिये काम कर रही है लेकिन कांग्रेस ने केवल छलावा किया है

खाद वितरण केंद्रों पर पुलिस बल की मौजूदगी को लेकर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का बयान

किसी भी व्यव्स्था को सुचारू करने के लिये प्रशासन का हर अमला लगाया जाता है
इसको इस ढंग से नहीं देखना चाहिये कि कोई दिक्कत है
किसान बहुत अनुशासन के साथ अपनी आवश्यकता के अनुसार खाद ले रहे हैं
किसानों को समय से खाद उपलब्ध करवाने के लिये हमारी सरकार कटिबद्ध है

<h4 style=”text-align: center;”><a href=”https://t.me/DVNewsLive” target=”_blank” rel=”noopener”><span style=”text-decoration: none; color: white; background-color: #f44336; padding: 14px 25px; text-align: center; display: inline-block;”>Join DV News Live on Telegram</span></a></h4>

कांग्रेस की चुनावी तैयारी को लेकर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने साधा निशाना

केवल कागजों में तैयारी कर लेने से जमीन पर परिणाम नहीं निकलता है
म.प्र. की जनता ने कांग्रेस के 15 महीने का शासन देखा है जिसमें अराजकता, अत्याचार, भ्रष्टाचार दीमक की तरह फैल गया था
म.प्र. की जनता मानती है कि कांग्रेस का शासन प्रदेश और देश के लिये दुर्भाग्यपूर्ण था
कांग्रेस कोई भी रणनीति बना ले लेकिन म.प्र. की जनता ने यह सुनिश्चित कर लिया है कि प्रदेश में कांग्रेस को कोई स्थान नहीं मिलेगा

खाद की उपलब्धता को लेकर कांग्रेस के आरोप पर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने साधा निशाना

सीएम खुद खाद की व्यवस्था की लगातार समीक्षा कर रहे हैं
खाद की मात्रा में कोई कमी नहीं है, लगातार किसानों को आवश्यक्ता के अनुसार समय से खाद मिल सके इसकी संपूर्ण व्यवस्था की गई है
कांग्रेस सरकार में किसानों के साथ वादा खिलाफी हुई है
किसान को पर्याप्त खाद मिल सके इसके लिये केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री से संपर्क में है