विश्व किडनी दिवस के उपलक्ष्य में आज जिला चिकित्सालय विश्व में संचालित डायलिसिस यूनिट में किडनी स्वास्थ्य से संबंधित विषय पर जन जागरुकता लाने हेतू कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें किडनी मरीजों को दैनिक जीवन में अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखना है एवं आहार में बदलाव कर अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है।

जिसके साथ ही मरीजों के परिजनों को भी किडनी स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई. कार्यक्रम में मुख्यरूप से सिविल सर्जन डॉ सोनिया, डायलिसिस नोडल अधिकारी डॉ एम. पी. यादव, डॉ संजय राय, डॉ टांडेकर, डॉ वासनिक, डॉ दवंडे एवं में डायलिसिस यूनिट इंचार्ज माया खान,दुर्गा पिपले,शानू टायटस, टेक्निशियन संगीता आर्मो, राधिका, शालू एवं मेट्रन, खलको सिस्टर, अंजना करमाकर, रचना श्रीवल्त्री ने उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया, यूनिट स्टाफ़ के द्वारा किडनी के मरीजो को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया।

Join DV News Live on Telegram