राठौर महिला मंडल ने मनाया फाग उत्सव, खेली फूलों की होली
होली का पर्व नजदीक आते ही ग्राम खट्टाली में भी फाग उत्सव के आयोजन शुरू हो गए हैं ग्राम खट्टाली में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष नगर की महिलाओं व राठौर समाज महिला मंडल ने महाकाल मंदिर में ढोल धमाके के साथ फाग उत्सव का आयोजन किया, कार्यक्रम की शुरुआत भगवान महाकाल की पूजा अर्चना के साथ शुरू की, भगवान की पूजा अर्चना के बाद ग्राम खट्टाली में महाकाल मंदिर पर एकत्रित राठौर समाज की महिलाओं द्वारा भाग उत्सव की शुरुआत की जिसमें राधा कृष्ण के स्वरूप में तैयार हुई बालिकाये आकर्षण का केंद्र रही।
Join DV News Live on Telegram
वही मंदिर परिसर में उपस्थित राठौर समाज की महिलाओं ने फाग गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में शमा बांध दिया, आज बिरज में होली है रसिया- राम राम -सिया राम जैसे भजनों एवं फाग गीतों पर राधा कृष्ण के स्वरूप में तैयार बालिकाओं के साथ उपस्थित महिलाएं रंग गुलाल व फूलों की होली खेलते हुए नजर आई, कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में काफी अच्छा उत्साह नजर आया, खट्टाली में आयोजित राठौर समाज महिला मंडल द्वारा फागउत्सव की जगह-जगह सराहना भी हुई, वही फाग उत्सव के दौरान राधा कृष्ण के स्वरूप में तैयार बालिकाओं द्वारा किए गए नृत्य का उपस्थिति मात्र शक्तियों ने तालिया से स्वागत भीकिया, आरती व प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, इस अवसर पर बड़ी संख्या में राठौर समाज महिला मंडल उपस्थिति रही।