मादक पदार्थ (गांजा) का व्यवसाय करने वाला अपराधी पुलिस गिरफ्त में

6 किलो गांजा, कीमत 90 हजार रुपये, एक मोटर साइकिल जप्त कर आरोपी को न्यायलय पेश किया

जिला नर्मदापुरम सिवनी मालवा एस डी ओ पी राजू रजक ने जानकारी देते हुए बताया कि आचार संहिता के मद्देनजर दिनांक 20/3/24 को अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन की मुखबिर सुचना मिलने पर तत्परता से पुलिस टीम गठित की जाकर धरपकड़ हेतु रवाना हुयी उक्त टीम तत्परता से रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान नहर की पुलिया नाहरकोला खुर्द पर आड़ में खड़े रहे जैसे ही मुखबिर द्वारा बताये हुलिये की उक्त मोटरसायकिल आई जिसे घेरा बंदी कर रोका एवं नाम पता पूछा तो वाहन चलाने वाले ने अपना नाम सन्नू उर्फ़ जगदीश पिता मोहन लाल यादव उम्र 40 साल निवासी लाइन पार टिमरनी एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राजेश पिता रमेश उइके उम्र 40 साल निवासी लाइन पार टिमरनी बताया जिनके अधिपत्य में रखी प्लास्टिक की बोरी की तलाशी ली गयी जो बोरी में मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया.

NDPS एक्ट के प्रावधानों के अनुसार तलाशी की कार्यवाही की गयी जो उक्त बोरी के अन्दर मादक पदार्थ गांजा भरा पाया जाने पर मौके पर उक्त गांजे की तोल करने की व्यवस्था कर मौके पर उक्त मौके की कार्यवाही कर आरोपी सन्नू उर्फ़ जगदीश पिता मोहन लाल यादव उम्र 40 साल नि लाइन पार टिमरनी एवं राजेश पिता रमेश उइके उम्र 40 साल नि लाइन पार टिमरनी से 6 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन हेतु प्रयुक्त की गयी एक मोटर साइकिल CT 100 क्र0 एम पी 41 एम जेड 4274 गांजा कि कीमत 90 हजार रुपये जप्त की जाकर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायलय पेश किया गया है।