पिकअप में भरी थी सवारी, कटा 5000 हजार का चालान।

नर्मदापुरम: आदर्श आचार संहिता के पालन में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल द्वारा जिले के पिकअप में भरी थी सवारी, कटा 5000 हजार का चालान, आदर्श आचार संहिता के पालन में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल द्वारा जिले के विभिन्न मार्गो पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे वाहनों में लगी काली फिल्म, अवैध नगदी, मादक पदार्थ, हथियार, वाहनों के दस्तावेज, ओवरलोडिंग की जांच लगातार की जा रही है, आज दिनांक को इटारसी मार्ग तथा बाबई मार्ग पर जांच अभियान चलाते हुए आरटीओ जांच दल द्वारा लगभग 165 वाहनों की जांच की गई, जिसमे 48 वाहन नियम विरुद्ध संचालित पाए जाने समन शुल्क 33500 हजार रुपए चालान किया गया, एक पिकअप वाहन में सवारी भरी होने पर यथास्थान सवारी खाली कराते हुए 5000 हजार का चालान काटा गया तथा आगे से कभी सवारी न भरने की चेतावनी आरटीओ अधिकारी द्वारा वाहन चालक को दी गई.

Join DV News Live on Telegram

आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान ने बताया कि आचार संहिता का पालन करते हुए सभी वाहन नियम पूर्वक संचालित किया जाए, नियम विरुद्ध संचालित वाहनों पर सख्त रूप से कार्यवाही की जाएगी, जिसमे वाहनों में लगी काली फिल्म, अवैध नगदी, मादक पदार्थ, हथियार, वाहनों के दस्तावेज, ओवरलोडिंग की जांच लगातार की जा रही है, दिनांक 20/03/2024 को इटारसी मार्ग तथा बाबई मार्ग पर जांच अभियान चलाते हुए आरटीओ जांच दल द्वारा लगभग 165 वाहनों की जांच की गई, जिसमे 48 वाहन नियम विरुद्ध संचालित पाए जाने समन शुल्क 33500 हजार रुपए चालान किया गया है.आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान ने बताया कि आचार संहिता का पालन करते हुए सभी वाहन नियम पूर्वक संचालित किया जाए, नियम विरुद्ध संचालित वाहनों पर सख्त रूप से कार्यवाही की जाएगी।