मध्यप्रदेश में जितनी बारिश मानसून में नहीं हुई उतनी मार्च के महीने में ही देखने को मिल गयी जिससे किसानो की फसलों को काफी परेशानी हुई, कई दिनों से मध्यप्रदेश में ओले-बारिश का दौर जारी है लेकिन अब बारिश का दौर थमने के बाद मध्यप्रदेश में मार्च के आखिरी सप्ताह में गर्मी के तेवर देखने को मिल सकते हैं।

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार 23 मार्च से जो वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है, उसका प्रदेश में ज्यादा असर नहीं रहेगा, इस कारण होली पर भी गर्मी रहेगी अनुमान है की होली के दिन मौसम साफ ही रहेगा, बता दें कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर-उज्जैन समेत प्रदेश के शहरों में 26 से 31 मार्च के बीच दिन का टेम्प्रेचर 40 डिग्री के पार पहुंच जाता है.

इस बार पड़ेगी भीषण गर्मी

इससे पहले मार्च के आधे महीने बारिश-ओले का दौर रहा, कहा जा रहा है की आने वाले दिनों में जल्द ही मौसम बदलेगा और शुरू होगा तेज गर्मी का दौर मार्च के आखिरी सप्ताह तक गर्मी के तेवर दिखने शुरू हो जायेंगे और अप्रैल से तेज गर्मी पड़ेगी।

Join DV News Live on Telegram