समाज सेवी संतोषी अनिल गजभिए ने सौ प्रतिशत मतदान हेतु दिलाई शपथ

स्वीप प्लान के अंतर्गत कलेक्टर शीलेंद्र सिंह एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी पार्थ जायसवाल और मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक अखिलेश जैन के दिशा निर्देशन में परिषद की नवांकुर संस्था एवं दिव्यांगजनों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार केविन केयर एबिलिटी अवार्ड से सम्मानित संस्था आधार फाउंडेशन, पोआमा, छिंदवाड़ा जो बौद्धिक और विकासात्मक दिव्यांगताओं से ग्रसित दिव्यांग बच्चों के लिए पुनर्वास, विकास केंद्र और विशेष विद्यालय का संचालन कर रही है, ने आगामी लोक सभा चुनाव में सौ प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया।

Join DV News Live on Telegram

इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण और आजीविका हेतु कार्य करने वाली समाज सेवी संतोषी अनिल गजभिए ने उपस्थित सभी जनों को स्वयं मतदान करने और सभी नागरिकों को मतदान करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए शपथ दिलाई, गजभिए ने कहा कि यदि हम एक जिम्मेदार नागरिक हैं तो चुनाव में मतदान करना हमारा कर्तव्य है, मतदान एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा हम अपनी मन पसंद प्रतिनिधियों का चयन करते हैं जो सरकार में हमारी आवाज़ बनकर हमारे क्षेत्र के विकास की बात करते हैं, हमारा एक एक मत कीमती है, इसलिए यह जरूरी है कि हम सब मतदान करने और कराने की जवाबदेही गंभीरता से निभाएं, सारे काम छोड़ दें, सबसे पहले वोट दें, अपने मत का उपयोग करें, ईमानदार नेता चुनें आदि नारे लगाते हुए जनता को जागरूक करने के लिए रैली निकाली।

इस अवसर पर समाज सेवी प्रियंका भोला, रेणु तिवारी, पूर्विता डहरिया, अनिल गजभिए, संस्था संचालक सरिता पांडे किंथ, बिंदू यादव, सुमित्रा पवार, अमिता भगत, मीकु भवारकर, अनीता भलावी, शकुंतला वर्मा, अर्पणा भारत, मीना सलाम, अशोक धाकडे, ओमप्रकाश, सोनाली पवार, रश्मि विश्वकर्मा, शीतल बागड़े, आकाश साहू तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।