पथरौटा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

नर्मदापुरम: जिले के पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिंह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन मे एव एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व के पथरौटा थाना प्रभारी संजीव पवार और उनकी टीम ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है, तत्सबंध मे बताया गया कि ग्यारह मुखी हनुमान मंदिर के पास एनएच 46 फोरलाईन पर वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति बिना नम्बर की मोटर सायकल लिये तेजी से चला आ रहा था जिसे रोकने का प्रयास पुलिस टीम ने किया वह नही रूका जिसको आगे लगे पुलिस स्टाफ द्वारा रोका गया।

मोटर सायकल चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

वाहन का रजिस्ट्रेशन एवं ड्रायवविंग लायसेंस चाहने पर न बताने पर संदेह होने से उक्त व्यक्ति को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम राजेश उर्फ राजा धुर्वे पिता दिलीप धुर्वे उम्र 22 साल निवासी सदर गेंदा चौक बैतूल का होना बताया, तथा कब्जे में लिये हुये लाल काले रंग की एचएफ डीलक्स मोटर सायकल की चोरी का होना बताया, उक्त संदेही व्यक्ति से ठीक ढंग से पूछताछ करने पर बताया कि पिछले 04 माह में उसके तथा उसके दोस्त गोविन्द तुमड़ाम पिता छोटेलाल तुमड़ाम उम्र 35 साल निवासी ग्राम बांदरी ने मिलकर कुल 15 मोटर सायकल चुराई हैं, जिसमें से एक नीले रंग की पेशन मोटर सायकल गोविन्दा तुमड़ाम के पास हैं शेष 13 मोटर सायकल में से 10 मोटर सायकल आरोपी द्वारा बताने पर गोलनडोह के जंगल से बरामद की गई तथा 03 मोटर सायकल सहयोगी आरोपी गोविन्द तुमड़ाम के घर से बरामद की गई.

Join DV News Live on Telegram

एक मोटर सायकल आरोपी से चेकिंग के दौरान बरामद की गई, उक्त 15 मोटर सायकल में से आरोपीगण द्वारा 06 मोटर सायकल जिला बैतूल से तथा शेष 09 मोटर सायकल इटारसी शहर की विभिन्न जगह रेल्वे स्टेशन के आस पास तथा मैरिज गार्डन से चोरी करना बताया, आरोपी का सहयोगी गोविन्द तुमड़ाम अभी फरार हैं जिसकी तलाश जारी हैं।