मध्य प्रदेश में बदलेगा मौसम

अब गर्मी ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है, सुबह के समय से ही तेज धुप खिलने लगी है जिससे दिन के समय तेज गर्मी का एहसास हो रहा है, लेकिन इससे पहले मध्यप्रदेश के आधे हिस्से में 30 मार्च से फिर मौसम बदलेगा, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत 32 जिलों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं बादल छाएंगे।

इसी के साथ अगर तापमान की बात की जाये तो दमोह में सीजन में पहली बार दिन का टेम्प्रेचर 40.2 डिग्री पहुंच गया वहीं, नर्मदापुरम, रतलाम और धार में तापमान 39 डिग्री के पार रहा, बड़े शहरों की बात करें तो मंगलवार को उज्जैन सबसे गर्म रहा. बता दें की 29 मार्च से मौसम में बदलाव होगा जिससे 30 जिलों में मौसम बदला रहेगा। बूंदाबांदी हुई तो यह लगातार तीसरा महीना रहेगा, जिसकी विदाई बदले हुए मौसम से होगी।

Join DV News Live on Telegram

इससे पहले पूरे मार्च के महीने में रुक रुक कर बारिश-ओले ने दस्तक दी और कई जगहों पर तो तेज हवाएं भी चली जिससे मौसम में गिरावट तो जरूर आई थी पर फसलों को काफी नुकसान हुआ था.